यारलुंग ज़ंगबो किस नदी को कहा जाता है?
यारलुंग ज़ंगबो ब्रह्मपुत्र नदी का तिब्बती नाम है। 2021 से 2025 की अवधि के लिए चीन की पंचवर्षीय योजना ने पहली बार नदी की निचली पहुंच पर जल विद्युत अड्डों के निर्माण को मंजूरी दी है। यारलुंग ज़ंगबो की निचली पहुंच भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले तिब्बत में बहने वाली नदी के हिस्से को संदर्भित करती है। इस परियोजना में चीन के तीन गोरगे बांधों में दुनिया की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना से आगे निकलने की क्षमता है।
Originally written on
March 26, 2021
and last modified on
March 26, 2021.