मेघनाहाट में गैस बेस्ड प्लांट की स्थापना के लिए बांग्लादेश ने किस भारतीय कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – रिलायंस पॉवर
बांग्लादेश सरकार ने भारत की रिलायंस पॉवर के साथ गैस बेस्ड प्लांट की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। रिलायंस पॉवर ढाका के निकट मेघनाहाट में 750 मेगावाट की क्षमता वाले गैस बेस्ड पॉवर प्लांट की स्थापना का कार्य करेगा। यह निर्माण कार्य 2020 में पूरा किया जायेगा, इस परियोजना की निर्माण लागत लगभग एक अरब डॉलर आएगी। इस समझौते के तहत बांग्लादेश 22 वर्ष के लिए प्रोजेक्ट से बिजली खरीदेगा, इसकी कीमत 5.85 टका प्रति यूनिट होगी, इसकी कुल लागत 8 अरब डॉलर आएगी। इसके अतिरिक्त पेट्रो बांग्ला के साथ 500 मिलियन स्टैण्डर्ड क्यूबिक फीट प्रति दिन क्षमता वाले LNG टर्मिनल की स्थापना के लिए भी MoU पर हस्ताक्षर किये गये हैं, इसकी स्थापना बांग्लादेश में चटगाँव के निकट कुतुब्दिया आइलैंड में की जायेगी।
Originally written on
September 5, 2019
and last modified on
September 5, 2019.