महात्मा गाँधी को ट्रेन से धक्का देकर कब उतार दिया गया था?
महात्मा गाँधी को ट्रेन से धक्का देकर 7 जून 1893 में उतार दिया गया था| उनसे कहा गया कि यह डिब्बा गोरों के लिए है। उस रात ट्रेन से निकाले गए गांधी ठंड से कांप रहे थे, इस अपमान पर उन्होंने संकल्प लिया, ‘मैं चुप नहीं रहूंगा, मैं लड़ूंगा…’ इस घटना ने उनके मन में सत्याग्रह के सिद्धांतों को जन्म दिया। इसके बाद ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शांतिपूर्ण विरोध किया और भारत में लोगों को भेदभावपूर्ण ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुट किया। था| हाल ही में इस घटना को 125 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष्य में बायोपिक ‘मेकिंग ऑफ ए महात्मा’ की स्क्रीनिंग की गई है|
Originally written on
April 29, 2018
and last modified on
April 29, 2018.