मसाला बांड जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?

उत्तर – केरल  

केरल मसाला बांड बाज़ार में प्रवेश करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। केरल अधोसंरचना निवेश फण्ड बोर्ड ने 2150 करोड़ रुपये के मसाला बांड जारी किये हैं। मसाला बांड की रेटिंग के लिए केरल अधोसंरचना निवेश फण्ड बोर्ड ने स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स और फिच रेटिंग्स को नियुक्त किया गया। यह बांड को लन्दन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किये गये हैं।

केरल अधोसंरचना निवेश फण्ड बोर्ड (KIIFB)

यह केरल सरकार का वित्तीय संस्थान है, इसका कार्य राज्य के राजस्व के अतिरिक्त अधोसंरचना विकास के लिए फंड्स की व्यवस्था करना है। इसका गठन केरल अधोसंरचना निवेश फण्ड अधिनियम, 1999 के द्वारा किया गया था।

मसाला बांड

मसाला बांड रुपये में जारी किये जाते हैं, इनके द्वारा भारतीय इकाइयां विदेशी बाज़ार से विदेशी मुद्रा की बजाय भारतीय रुपये में निवेश प्राप्त कर सकती हैं। यह एक प्रकार का ऋण पत्र है जिसके द्वारा कॉर्पोरेट विदेशी निवेशकों से स्थानीय मुद्रा में धन एकत्रित कर सकते  हैं। रुपये में बांड जारी करने से मुद्रा के मूल्य में होने वाले परिवर्तन का प्रभाव जारीकर्ता व निवेशकों पर नहीं पड़ेगा। जारीकर्ता मसाला बांड के द्वारा अपने फण्ड के स्त्रोत का विविधिकरण कर सकता है। इससे रुपये का अंतर्राष्ट्रीयकरण भी होगा और भारतीय बांड बाज़ार का विस्तार भी होगा। दीर्घकाल में इसके कारण रुपये की गिरावट में कमी आ सकती है।

Originally written on May 20, 2019 and last modified on May 20, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *