भारत ने किस उग्रवादी संगठन पर प्रतिबन्ध को पांच वर्ष तक बढ़ा दिया है?
उत्तर – लिट्टे
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में अधिसूचना जारी करके लिबरेशन ऑफ़ टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (लिट्टे) पर लगाए गये प्रतिबन्ध को पांच वर्ष तक बढ़ा दिया है।
मुख्य बिंदु
- केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के सेक्शन 3 के सब-सेक्शन (1) तथा (3) के तहत तहत लिट्टे पर इस प्रतिबन्ध को पांच वर्ष तक बढ़ा दिया है।
- मई, 2009 में लिट्टे की सैन्य हार के बाद भी यह संगठन भारत के विरुद्ध अपनी स्थिति को बरकरार रखे हुए है, यह भारतीय नागरिकों के लिए अभी भी एक बड़ा खतरा है।
- लिट्टे ने अभी भी तमिल ईलम की संकल्पना को नहीं छोड़ा है और यह यूरोप में इसके लिए फण्ड एकत्रित कर रहा है।
- लिबरेशन ऑफ़ टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (लिट्टे)
यह एक श्रीलंकाई उग्रवादी व राजनीतिक संगठन है, इसकी स्थापना 1976 में की गयी थी। इसका उद्देश्य श्रीलंका के पूर्व तथा उत्तर में स्वतंत्र तमिल ईलम देश का निर्माण करना है। 1991 में लिट्टे के सदस्यों द्वारा राजीव गाँधी की हत्या किये जाने के बाद भारत सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
Originally written on
May 18, 2019
and last modified on
May 18, 2019.