भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक कौन हैं?
उत्तर – अंजली सिंह
विंग कमांडर अंजली सिंह भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक बन गयी हैं जिन्हें विदेश में भारतीय मिशन में तैनात किया गया है। उन्हें रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अताशे नियुक्त किया गया है। अंजली सिंह एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं, उन्होंने अपने 17 वर्षीय सैन्य करियर में फाइटर स्क्वाड्रन्स के साथ कार्य किया है। एयर अताशे एक वायुसेना अधिकार होता है, जो राजनयिक मिशन का हिस्सा होता है, वह दूसरे देश में अपनी वायुसेना का प्रतिनिधित्व करता है।
Originally written on
September 19, 2019
and last modified on
September 19, 2019.