भारत और अमेरिका व्यापार के सम्बन्ध में हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे शब्द ‘GSP’ का पूर्ण स्वरुप क्या है?
उत्तर – Generalized System of Preferences
USTR (United States Trade Representative’s) कार्यालय ने हाल ही में स्पष्ट किया कि भारत को विकसित अर्थव्यवस्था में वर्गीकृत किया गया है, जिसके बाद भारत को अमेरिका से ‘GSP’ के तहत लाभ प्राप्त नहीं होंगे। Generalized System of Preferences के तहत विकासशील देशों के समूह के निर्यातकों पर कम शुल्क लगाया जाता है। GSP के तहत भारत सबसे बड़ा लाभार्थी था, भारत को पिछले वर्ष जून तक इसका लाभ मिल रहा था।
Originally written on
February 13, 2020
and last modified on
February 13, 2020.