भारतीय संसद पर हमला कब किया गया था?
भारतीय संसद पर हमला 13 दिसम्बर 2001 में किया गया था| इस हमले के लिए सफ़ेद रंग की कार में सवार होकर पांच आतंकी संसद भवन परिसर में घुसे थे| आतंकियों की कार पर गृह मंत्रालय का स्टीकर था, जिस वजह से सुरक्षाकर्मियों ने उसे नहीं रोका। आतंकियों ने कार से उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग की। इन आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार और हथगोले थे। इस आतंकी हमले के 40 मिनट पहले संसद की कार्यवाही स्थगित हुई थी। इस आतंकी हमले में सभी आतंकी मारे गए थे तथा 12 जवान भी शहीद हो गए थे| इस हमले के सरगना अफजल गुरु को 2013 में फांसी दी गई थी|
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.