भारतीय व्यापारियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए किस दूरसंचार कंपनी ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है?
उत्तर – भारती एयरटेल
भारत की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के बाद एयरटेल भारत में छोटे व मध्यम उद्योगों को ‘जी-सूट’ सेवा उपलब्ध करवाएगा। जी-सूट गूगल द्वारा विकसित एप्लीकेशन्स का सेट है, इसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राईवर, कैलेंडर तथा उत्पादकता सम्बन्धी टूल्स हैं। इस साझेदारी से दोनों कंपनियों को बाज़ार में अपनी पकड़ मज़बूत करने का अवसर मिलेगा। एयरटेल देश भर में 5 लाख छोटे व मध्यम उद्योगों को दूरसंचार सेवा प्रदान करती है।
Originally written on
January 21, 2020
and last modified on
January 21, 2020.