भारतीय वायुसेना ने किया आकाश मिसाइल का परीक्षण

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइलों का परीक्षण किया। गौरतलब है कि यह परीक्षण भारत-चीन सीमा विवाद के बीच किया गया है। इससे पहले भारत ने पिछले कुछ महीनों में कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान 10 आकाश मिसाइलें दागी गयी।
आकाश मिसाइल
- आकाश मिसाइल छोटी दूरी की सतह-से-हवा में मार कर सकने वाली स्वदेशी मिसाइल है।
- इसे रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया है।
- इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम 1984 में शुरू हुआ था।
- इसका निर्माण भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है।
- इस मिसाइल की रेंज 25 किलोमीटर है, यह किसी भी मौसम में अपने लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है।
- यह मिसाइल हवा में 18,000 मीटर ऊपर तक जा सकती है।
- यह लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल तथा बैलिस्टिक मिसाइल को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है।
- आकाश मिसाइल के प्रत्येक रेजिमेंट में 6 लांचर होते हैं और प्रत्येक लांचर में तीन आकाश मिसाइलें होती हैं।
हालिया मिसाइल लॉन्च
23 अक्टूबर, 2020 को, भारतीय नौसेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें आईएनएस प्रबल को मिसाइल लॉन्च करते दिखाया गया । इसी तरह के परीक्षण 30 अक्टूबर, 2020 को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए थे। 30 अक्टूबर, 2020 को, भारतीय नौसेना के परीक्षण ने बंगाल की खाड़ी में INS कोरा से एक एंटी-शिप मिसाइल दागी ।
भारत के हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण आग इस प्रकार हैं :
- रुद्रम एंटी रेडिएशन मिसाइल
- शौर्य मिसाइल का नया संस्करण
- LASER गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल
- स्वदेशी बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल
- पृथ्वी II मिसाइल
- RUSTOM II का परीक्षण
- TORPEDO स्मार्ट
- ABHYAS की परीक्षण उड़ान
- Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle
- ब्रह्मोस के नौसेना संस्करण का परीक्षण
- PRITHVI II का परीक्षण
- निर्भय का असफल परीक्षण
- SANT मिसाइल परीक्षण
Originally written on
December 5, 2020
and last modified on
December 5, 2020.