भारतीय रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति विभाग का कार्यकारी निर्देशक किसे नियुक्त किया है?
उत्तर – जनक राज
मौद्रिक नीति विभाग के प्रधान सलाहकार जनक राज को भारतीय रिज़र्व बैंक ने मौद्रिक नीति विभाग का कार्यकारी निर्देशक नियुक्त किया है। इससे पहले माइकल पात्रा इस पद पर कार्यरत्त थे। माइकल पात्रा को मौद्रिक नीति का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ आरबीआई में 12 कार्यकारी निर्देशक के सभी पद भर गये हैं।
Originally written on
January 30, 2020
and last modified on
January 30, 2020.