भारतीय रक्षा क्षेत्र से संबंधति ‘प्रणाश’ क्या है?
उत्तर – मिसाइल
‘प्रणाश’ भारत की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है, इसका निर्माण रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया जा रहा है। इस मिसाइल की स्ट्राइक रेंज लगभग 200 किलोमीटर है। यह 150 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली प्रहार मिसाइल का एडवांस्ड संस्करण है। प्रणाश एक सतह से सतह तक मार कर सकने वाली मिसाइल है, इसका उपयोग थलसेना तथा वायुसेना द्वारा किया जाएगा।
Originally written on
February 10, 2020
and last modified on
February 10, 2020.