बोरिस जॉनसन होंगे गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि

बोरिस जॉनसन होंगे गणतंत्र दिवस 2021 के  मुख्य अतिथि

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस  में मुख्य अतिथि होंगे। बोरिस जॉनसन ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इसका खुलासा भारत की यात्रा पर आये यूके के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने की। डोमिनिक राब ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्य बिंदु

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाले दूसरे ब्रिटिश नेता हैं। इससे पहले जॉन मेजर 1993 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे।

डोमिनिक राब अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भारत-यूके संबंधों के10 वर्षीय रोडमैप पर चर्चा करेंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने G7 देशों की बैठक के लिए 3 अन्य देशों को आमंत्रित किया है, इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इससे पहले यूके ने D-10 समूह का प्रस्ताव रखा था, इसमें G7 देशों के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी शामिल किया जायेगा। परन्तु यह प्रस्ताव अभी अपनी शुरूआती अवस्था में है, इसमें फिलहाल कोई विशेष प्रगति नही हुई है।

बोरिस जॉनसन

बोरिस जॉनसन का जन्म 9 जून, 1964 को हुआ था, वे 2008 से 2016 तक लन्दन के मेयर रहे। वे 2016 से 2018 तक विदेश सचिव भी रहे हैं। वे वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री हैं।

Originally written on December 16, 2020 and last modified on December 16, 2020.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *