बेल्जियम के दृष्टिहीन ड्राइवर ने सबसे तेज गति से कार चलाने का विश्व रिकॉर्ड कब बनाया था?
बेल्जियम के दृष्टिहीन ड्राइवर ल्यूक कॉस्टरमंस ने सबसे तेज गति से कार चलाने का विश्व रिकॉर्ड 11 अक्टूबर 2008 में बनाया था| ल्यूक ने 309 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाई थी। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने परिचित से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से की हवाईपट्टी पर चला कर बनाया था। स्पीड को रिकॉर्ड करने के लिए कार में नैविगेशन उपकरण लगाए गए थे। कार में एक सहयात्री भी था, जो कॉस्टरमंस को दिशा-निर्देश दे रहा था। इससे पहले सबसे तेज कार चलाने का रिकॉर्ड ब्रिटिश दृष्टिहीन ड्राइवर माइक न्यूमैन के नाम था, जिसे उन्होंने 2005 में बनाया था। इन्होने अपनी बीएमडब्ल्यू एम5 से 287 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाई थी।
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.