प्रोजेक्ट SU.RE किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

उत्तर – कपड़ा उद्योग

केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में प्रोजेक्ट SU.RE को लांच किया। इसका उद्देश्य सतत फैशन की ओर अग्रसर होना है जिससे स्वच्छ पर्यावरण के लिए भी योगदान दिया जा सके।

प्रोजेक्ट SU.RE

प्रोजेक्ट SU.RE का अर्थ है “Sustainable Resolution” । यह वस्त्र उद्योग द्वारा शुरू की गयी इस किस्म की प्रथम पहल है। इस प्रोजेक्ट को भारतीय कपडा निर्माता संघ (CMAI) भारत में संयुक्त राष्ट्र संघ, IMG रिलायंस तथा लेकमे फैशन वीक के आयोजनकर्ताओं द्वारा लांच किया गया है।
इससे वस्त्र उद्योग कार्बन उत्सर्जन को कम करने, कचरा प्रबंधन तथा जल प्रबधन कुशलता में वृद्धि करने का प्रयास करेगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए कई नामी फैशन ब्रांड्स तथा रिटेल ब्रांड्स ने हस्ताक्षर किये हैं, इनमे फ्यूचर ग्रुप, आदित्य बिरला रिटेल, शॉपर्स स्टॉप, अरविन्द ब्रांड्स, मैक्स, लाइफस्टाइल, रेमंड, हाउस ऑफ़ अनिता डोंगरे, वेस्टसाइड, स्पाईकर, लेविस, बेस्टसेलर तथा ट्रेंड्स इत्यादि शामिल हैं।

Originally written on August 28, 2019 and last modified on August 28, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *