प्रशांत महासागर के द्वीप में हाइड्रोजन बम का परीक्षण कब किया गया था?
प्रशांत महासागर के द्वीप में हाइड्रोजन बम का परीक्षण 15 मई 1957 में किया गया था| ये परीक्षण परमाणु और उसके ताप विद्युत कार्यक्रम का ही हिस्सा था। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1954 में दिसंबर महीने में हुई थी और इसका मकसद मेगाटन हाइड्रोजन बम का विकास करना था। ये परीक्षण एक गैर रिहायशी इलाके क्रिसमस द्वीप पर बहुत ऊंचाई पर किया गया, ताकि उसका प्रभाव कम किया जा सके। ब्रिटेन ने ये परीक्षण बहुत ही कम संसाधनों और थोड़े से समय में किया था।
Originally written on
April 29, 2018
and last modified on
April 29, 2018.