प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में कौन सा पोर्टल लांच किया?
उत्तर – I-STEM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में I-STEM (Indian Science Technology and Engineering facilities Map) पोर्टल लांच किया। इस पोर्टल में देश भर के शिक्षण संस्थानों की सभी अनुसन्धान व विकास फैसिलिटी तथा अनुसन्धान प्रयोगशालाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। इससे देश में उपलब्ध अनुसन्धान फैसिलिटी की इन्वेंटरी बन जायेगी, इस पोर्टल के द्वारा अनुसंधानकर्ता किसी अनुसन्धान फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Originally written on
January 4, 2020
and last modified on
January 4, 2020.