प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया से बिहार को दी ₹40,000 करोड़ की विकासीय सौगात

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया से एक ऐतिहासिक पहल करते हुए ₹40,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने सीमांचल क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भावनात्मक गरिमा को नमन करते हुए इस भूमि को ‘कर्मभूमि’ बताया और इसके योगदान की सराहना की।
बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक निवेश
प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जिसे रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। साथ ही पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर सीमांचल को देश के विमानन मानचित्र पर स्थापित कर दिया। रेल क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की गईं—वंदे भारत, दो अमृत भारत और एक पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत के साथ-साथ अररिया–गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन और विक्रमशिला–कटरिया रेल लाइन की नींव रखी गई।
ऊर्जा और कृषि विकास के नए आयाम
भोजपुर के पिरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता की थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखी गई, जो अब तक की बिहार की सबसे बड़ी निजी निवेश योजना है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण को मजबूती देने हेतु ₹2,680 करोड़ की लागत वाली कोसी–मेची नदी लिंक परियोजना का भी शुभारंभ किया गया।
मखाना उत्पादकों के लिए राष्ट्रीय बोर्ड
प्रधानमंत्री ने बिहार में ‘राष्ट्रीय मखाना बोर्ड’ की स्थापना की घोषणा की, जिससे मखाना उत्पादकों को उचित मूल्य, तकनीकी सहायता और वैश्विक बाज़ार तक पहुंच मिलेगी। इसके विकास हेतु ₹475 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है। बिहार देश के कुल मखाना उत्पादन का 90% हिस्सा अकेले देता है।
आवास, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा
प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत 40,000 ग्रामीण और शहरी परिवारों को नए घरों की सौगात दी। साथ ही महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ₹500 करोड़ की सामुदायिक निवेश निधि सौंपी गई, जिससे ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी पहलों को बल मिलेगा।
खबर से जुड़े जीके तथ्य
- ₹40,000 करोड़ की 40 से अधिक परियोजनाएं बिहार को समर्पित।
- पूर्णिया हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 5 महीनों में तैयार।
- पिरपैंती थर्मल पावर प्लांट: ₹25,000 करोड़ की लागत से 2400 MW उत्पादन।
- मखाना उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी: लगभग 90%।
- पीएम आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ घरों का निर्माण; 3 करोड़ नए घरों की योजना।