प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भर दाल मिशन: किसानों की समृद्धि की नई दिशा

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और आत्मनिर्भर दाल मिशन: किसानों की समृद्धि की नई दिशा

कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने दो महत्त्वपूर्ण पहलें शुरू की हैं — ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘आत्मनिर्भर दाल मिशन’। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य

यह योजना देश के 100 आकांक्षी जिलों में कृषि उन्नति को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के पूसा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया गया। यह योजना 11 मंत्रालयों की 36 उप-योजनाओं को एकीकृत कर एक व्यापक ढांचा तैयार करती है, ताकि कृषि क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।
इस योजना की अवधि छह वर्ष रखी गई है, जो वित्त वर्ष 2025–26 से प्रारंभ होकर 2030–31 तक चलेगी। इसके लिए ₹24,000 करोड़ का वार्षिक प्रावधान किया गया है। श्री चौहान ने निर्देश दिया है कि 11 मंत्रालयों के मंत्रियों और सचिवों, साथ ही नीति आयोग के अधिकारियों की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए, ताकि योजना के लाभ सीधे किसानों तक पहुँच सकें।

आत्मनिर्भर दाल मिशन का क्रियान्वयन

भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘आत्मनिर्भर दाल मिशन’ शुरू किया गया है। यह मिशन भी छह वर्षों तक चलेगा, जिसके लिए ₹11,440 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इसका लक्ष्य 2030–31 तक दालों का क्षेत्रफल 275 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 310 लाख हेक्टेयर करना, उत्पादन 242 लाख टन से 350 लाख टन तक पहुँचाना, तथा उत्पादकता को 1,130 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तक बढ़ाना है।
मिशन के अंतर्गत जिला स्तर पर दाल उत्पादन क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिसके लिए राज्यों का सहयोग लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन के सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाए।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को 16 जुलाई 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली थी।
  • ‘आत्मनिर्भर दाल मिशन’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2025 को पूसा, नई दिल्ली में किया।
  • धन-धान्य योजना में 11 मंत्रालयों की 36 उप-योजनाएँ सम्मिलित हैं।
  • आत्मनिर्भर दाल मिशन का लक्ष्य 2030–31 तक भारत को दाल उत्पादन में पूर्ण आत्मनिर्भर बनाना है।
Originally written on October 18, 2025 and last modified on October 18, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *