पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 को किसने जीता?

उत्तर –  पीटर गिलक्रिस्ट

पीटर गिलक्रिस्ट ने पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 जीती, फाइनल में उन्होंने भारत के सौरव कोठारी को पराजित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में किया गया था।

गौरतलब है कि सौरव कोठारी WBL वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ध्वज हरिया को पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में पीटर गिलक्रिस्ट ने सौरव कोठारी को 1500-706 से पराजित किया।

इससे पहले सौरव कोठारी ने पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर WBL वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2018 का खिताब इंग्लैंड के लीड्स में जीता था। सौरव कोठारी ने जून 2019 के आरम्भ में इंटरनेशनल रेवेन्टन क्लासिक स्नूकर चैंपियनशिप जीती थी, इसके साथ वे ट्रिपल क्राउन जीतने वाले पहले भारतीय बिलियर्ड खिलाड़ी बने थे।

पीटर गिलक्रिस्ट

पीटर गिलक्रिस्ट 50 वर्षीय सिंगापुर के बिलियर्ड्स के खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (WPBSA) वर्ल्ड चैंपियनशिप को 1994, 2001 तथा 2013 जीता। बिलियर्ड्स में सर्वाधिक ब्रेक (1346) का रिकॉर्ड पीटर गिलक्रिस्ट के नाम है।

Originally written on June 18, 2019 and last modified on June 18, 2019.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *