पीएम मोदी ने धार में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने धार में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार ज़िले में देश के पहले प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपेरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियानों की भी शुरुआत की। यह अवसर न केवल औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बना।

पीएम मित्रा पार्क: कपड़ा उद्योग को मिलेगा नया आयाम

पीएम मित्रा योजना के अंतर्गत देश में सात प्रमुख टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। धार जिले के भैंसोला गांव में लगभग 2,158 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहा यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
पार्क में 20 एमएलडी की कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सोलर पावर प्लांट, निरंतर जल और बिजली आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 ‘प्लग एंड प्ले’ इकाइयाँ विकसित की जा रही हैं। यह पार्क न केवल कपड़ा उद्योग को गति देगा बल्कि स्थानीय किसानों, विशेषकर कपास उत्पादकों को भी बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाएगा। इसके अलावा श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवासीय एवं सामाजिक सुविधाएं इसे एक आदर्श औद्योगिक नगर का रूप देंगी। देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों ने अब तक ₹23,146 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं।

महिला स्वास्थ्य और पोषण को मिलेगा बल

कार्यक्रम के दौरान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का भी शुभारंभ किया गया, जो 2 अक्टूबर तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोरावस्था में एनीमिया नियंत्रण और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक डॉ. सलोनी सिदाना ने कहा कि महिलाएं अक्सर दूसरों की देखभाल करते हुए अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। उन्होंने पुरुषों से सहयोग की अपील की और महिलाओं को रोज़ाना कम से कम एक घंटा अपने लिए समय निकालने की सलाह दी। वहीं, डॉ. रचना दुबे ने किशोरियों में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) की बढ़ती समस्या की ओर ध्यान दिलाया और जांच की आवश्यकता पर बल दिया।

राष्ट्रीय पोषण माह की आठवीं कड़ी

इस वर्ष का ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ सीमित चीनी और तेल के सेवन, प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा तथा स्थानीय पोषक खाद्य संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा। यह अभियान पोषण जागरूकता और आहार सुधार के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने का प्रयास करेगा।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • पीएम मित्रा योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गई थी।
  • यह योजना आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सशक्त बनाने का उद्देश्य रखती है।
  • टेक्सटाइल सेक्टर भारत का दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है।
  • राष्ट्रीय पोषण माह हर साल सितंबर में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 2018 में हुई थी।
Originally written on September 19, 2025 and last modified on September 19, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *