पीएम मोदी करेंगे ‘All India Mayors’ Conference’ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में All India Mayors’ Conference का उद्घाटन करेंगे।
मुख्य बिंदु
- उत्तर प्रदेश के शहरी विकास विभाग द्वारा All India Mayors’ Conference का आयोजन किया जा रहा है।
- इस सम्मेलन में 100 से अधिक शहरों के महापौरों (mayors) की भागीदारी देखी जाएगी।
- तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद महापौर सम्मेलन शुरू होगा।
सम्मेलन का स्थान
इस सम्मलेन का आयोजन उत्तर प्रदेश के बड़ा लालपुर में दीन दयाल उपाध्याय-बिज़नस फैसिलिटेशन सेंटर (DDUTFC) में किया जायेगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन
- इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
- TFC परिसर में “Changing Urban Environment” थीम के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
- इसका आयोजन 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा।
- इस प्रदर्शनी में शहरी विकास में भारत सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- इस प्रदर्शनी में भारत के अन्य जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में की गई विशेष और उल्लेखनीय उपलब्धियों से संबंधित कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Originally written on
December 18, 2021
and last modified on
December 18, 2021.