नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की NSE अकैडमी द्वारा हाल ही में कौन सा लर्निंग प्लेटफार्म लांच किया गया है?
उत्तर – NSE नॉलेज हब
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सब्सिडियरी NSE अकैडमी ने हाल ही में “NSE लर्निंग हब” नामक प्लेटफार्म लांच किया गया है, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है। इसके द्वारा बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के कर्मचारी अपने कौशल में सुधार कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म को केन्द्रीय मंत्री पियूष गोएल तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ विक्रम लिमये द्वारा लांच किया।
Originally written on
January 8, 2020
and last modified on
January 8, 2020.