नीति आयोग और डीपी वर्ल्ड की साझेदारी: ‘वी राइज़’ पहल से महिला उद्यमिता को वैश्विक पहचान

नीति आयोग और डीपी वर्ल्ड की साझेदारी: ‘वी राइज़’ पहल से महिला उद्यमिता को वैश्विक पहचान

महिला उद्यमिता को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में नीति आयोग के वूमन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफ़ॉर्म (WEP) और डीपी वर्ल्ड ने संयुक्त पहल ‘We Rise – Women Entrepreneurs Reimagining Inclusive and Sustainable Enterprises’ की घोषणा की है। यह कार्यक्रम WEP की अवार्ड टू रिवार्ड (ATR) पहल के अंतर्गत शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य भारतीय महिला उद्यमियों को वैश्विक व्यापार, मार्गदर्शन और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से अपने व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक विस्तार करने में सहायता देना है।

महिला उद्यमियों को वैश्विक व्यापार से जोड़ने की पहल

इस कार्यक्रम के तहत देशभर की उच्च-विकास क्षमता वाली महिला संचालित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की पहचान की जाएगी और उन्हें वैश्विक व्यापार के अनुरूप तैयार किया जाएगा। डीपी वर्ल्ड अपने वैश्विक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और व्यापार विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए 100 महिला उद्यमियों को निर्यात के लिए तैयार करने में सहयोग करेगा। चयनित उद्यमियों को दुबई के भारत मार्ट (Bharat Mart) — जो जेबेल अली फ्री ज़ोन (Jafza) में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय B2B और B2C बाज़ार है — में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा।
यह पहल न केवल उत्पाद-केंद्रित महिला उद्यमियों को सशक्त करेगी बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तक सीधी पहुँच प्रदान करेगी। नीति आयोग के सीईओ श्री बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि “‘वी राइज़’ पहल भारत सरकार की महिला-नेतृत्व वाले आर्थिक विकास की दृष्टि को आगे बढ़ाती है। डीपी वर्ल्ड के साथ यह सहयोग एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा जहाँ महिलाएँ अपने व्यवसायों को विस्तार देकर वैश्विक बाज़ारों में अपनी पहचान बना सकेंगी।”

WEP की भूमिका और ATR कार्यक्रम का विस्तार

WEP का गठन 2018 में नीति आयोग के अंतर्गत महिला उद्यमियों के लिए एक समग्र मंच के रूप में किया गया था। 2022 में यह एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल में परिवर्तित हुआ। आज यह मंच 47 से अधिक सार्वजनिक और निजी साझेदारों के सहयोग से महिला उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ कर रहा है।
WEP छह प्रमुख क्षेत्रों पर कार्य करता है — वित्त तक पहुँच, बाज़ार संपर्क, प्रशिक्षण और कौशल विकास, मार्गदर्शन और नेटवर्किंग, अनुपालन व कानूनी सहायता, और व्यवसाय विकास सेवाएँ। 2023 में आरंभ हुआ अवार्ड टू रिवार्ड (ATR) कार्यक्रम इन साझेदारियों को संस्थागत रूप देकर महिला उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोगात्मक समाधान प्रदान करता है।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • वूमन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफ़ॉर्म (WEP) की स्थापना 2018 में नीति आयोग ने की थी।
  • WEP के अंतर्गत वर्तमान में 90,000 से अधिक महिला उद्यमी सक्रिय हैं।
  • We Rise पहल के तहत 100 महिला उद्यमियों को वैश्विक निर्यात के लिए तैयार किया जाएगा।
  • भारत मार्ट, दुबई भारतीय उत्पादों के लिए अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से जुड़ने का प्रमुख मंच होगा।
Originally written on October 18, 2025 and last modified on October 18, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *