नई वैश्विक पहल: 19 जनवरी को लॉन्च होगा ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’

नई वैश्विक पहल: 19 जनवरी को लॉन्च होगा ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’

वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन द्वारा 19 जनवरी को एक महत्वाकांक्षी वैश्विक पहल के तहत ‘रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स’ (Responsible Nations Index) लॉन्च किया जाएगा। यह सूचकांक वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के भीतर शासन, पर्यावरण संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का मूल्यांकन करेगा। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक संकेतकों से आगे बढ़कर उन मूल्यों को मापना है जो वैश्विक सहयोग, सतत विकास और नागरिक कल्याण से जुड़े हैं।

संस्थागत भागीदारी और लॉन्च कार्यक्रम

यह सूचकांक वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईएम मुंबई, और डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। लॉन्च कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के शैक्षणिक और शोध संस्थानों को वैश्विक शासन और नीति मूल्यांकन के केन्द्र में लाना है।

सूचकांक की परिकल्पना और उद्देश्य

संस्था के अध्यक्ष जगदीश मुखी ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह सूचकांक उन नीतियों और आचरणों को उजागर करने का प्रयास है जो उत्तरदायी शासन, न्याय, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करते हैं।

इसका उद्देश्य केवल जीडीपी या आर्थिक विकास पर आधारित आकलन से हटकर यह देखना है कि देश किस तरह नागरिकों के जीवन स्तर, पर्यावरण संरक्षण, और वैश्विक स्थिरता के लिए कार्य कर रहे हैं।

मूल्यांकन के तीन मुख्य आयाम

रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स को तीन प्रमुख मानकों पर आधारित किया गया है:

  • आंतरिक उत्तरदायित्व (Internal Responsibility): इसमें नागरिकों की गरिमा, न्याय और समग्र जीवन गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • पर्यावरणीय उत्तरदायित्व (Environmental Responsibility): इसमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपायों और सतत विकास की पहल शामिल हैं।
  • वैश्विक उत्तरदायित्व (External Responsibility): इसमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग, शांति स्थापना और वैश्विक स्थिरता में योगदान को मापा जाएगा।

यह समग्र ढांचा राष्ट्र की जिम्मेदार राष्ट्र-भावना की एक व्यापक तस्वीर प्रस्तुत करता है।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • रिस्पॉन्सिबल नेशन्स इंडेक्स का उद्देश्य आर्थिक संकेतकों से परे उत्तरदायी शासन और वैश्विक सहयोग को मापना है।
  • यह सूचकांक 154 देशों को कवर करता है और वैश्विक स्तर पर प्राप्त डेटा पर आधारित है।
  • इसमें आंतरिक, पर्यावरणीय और वैश्विक उत्तरदायित्व के तीन मूल स्तंभ हैं।
  • यह सूचकांक वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन, JNU, IIM मुंबई और डॉ. अंबेडकर सेंटर के सहयोग से लॉन्च हो रहा है।

इस तरह यह नया सूचकांक नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को एक वैज्ञानिक और नैतिक ढांचे के माध्यम से यह समझने का अवसर देगा कि देश कितने उत्तरदायी हैं — न केवल अपने नागरिकों के प्रति, बल्कि पर्यावरण और पूरी दुनिया के प्रति भी।

Originally written on January 15, 2026 and last modified on January 15, 2026.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *