दक्षिणपंथी सेना ने तख्तापलट कर स्पेन की सत्ता पर कब्जा किया था?
दक्षिणपंथी सेना ने तख्तापलट कर स्पेन की सत्ता पर कब्जा 23 फरवरी 1981 में किया था| संसदीय सिविल गार्ड के 200 सैनिकों और सदस्यों ने स्पेन के संसद के निचले सदन पर धावा बोल दिया और करीब 350 सांसदों को बंधक बना लिया था। ये सांसद उस समय नई सरकार की गठन के लिए संसद में बहस कर रहे थे। तख्तापलट की ये योजना पूर्वी स्पेन के वैलेन्सिया में बनाई गई थी और इसकी अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल जेम मिलान देल बोश ने की थी।
Originally written on
April 29, 2018
and last modified on
April 29, 2018.