डिजिटल शिक्षा में नया अध्याय: नई दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘NIELIT Digital University Platform’

डिजिटल शिक्षा में नया अध्याय: नई दिल्ली में लॉन्च हुआ ‘NIELIT Digital University Platform’

भारत सरकार ने तकनीकी शिक्षा को सुलभ, समावेशी और उद्योग-केंद्रित बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में ‘NIELIT Digital University (NDU)’ प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया। इस मंच का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा को देशभर के युवाओं तक पहुँचाना और उन्हें भविष्य की मांगों के अनुरूप कौशल प्रदान करना है।

आधुनिक तकनीकों में विशेषज्ञता को बढ़ावा

यह प्लेटफ़ॉर्म कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर्स और अन्य उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम प्रदान करेगा। यह डिजिटल लर्निंग मोड्स, वर्चुअल लैब्स और इंटरएक्टिव टूल्स के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित करेगा ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक नौकरी बाजार में अपनी पहचान बना सकें।
इस अवसर पर पांच नए NIELIT केंद्रों — मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), दमण (दमन और दीव), और लुंगलेई (मिज़ोरम) — का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।

उद्योग-जगत के साथ गहरा सहयोग

कार्यक्रम के दौरान NIELIT और माइक्रोसॉफ्ट, Zscaler, CCRYN, Dixon Technologies और Future Crime के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए। श्री वैष्णव ने कहा कि “अब लक्ष्य होना चाहिए कि देश की 500 शीर्ष कंपनियों से संवाद स्थापित कर उन्हें पाठ्यक्रम निर्माण में शामिल किया जाए। ‘YOU DECIDE WHAT TO TEACH’ का सिद्धांत अपनाते हुए हम NIELIT को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप ढाल सकते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग उद्योग वर्तमान में ₹13 लाख करोड़ का हो चुका है और इसमें प्रशिक्षित युवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है।

कठिन क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच

MeitY सचिव श्री एस. कृष्णन ने कहा कि NIELIT उन दुर्गम क्षेत्रों में भी शिक्षा प्रदान कर रहा है जहाँ उच्च गुणवत्ता के संस्थानों की कमी है। उन्होंने NIELIT के पाठ्यक्रमों की डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग में संतुलित संरचना की सराहना की और कहा कि यह संस्थान देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देने में सक्षम है।

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) भारत सरकार का एक स्वायत्त वैज्ञानिक समाज है।
  • इसकी उपस्थिति 56 केंद्रों, 750+ मान्यता प्राप्त संस्थानों और 9,000 से अधिक फेसीलिटेशन सेंटरों के माध्यम से पूरे भारत में है।
  • NDU प्लेटफ़ॉर्म पर NCVET-अनुमोदित, NSQF-संरेखित पाठ्यक्रम, वर्चुअल लैब्स और बहुभाषीय शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इसका लक्ष्य 2030 तक 40 लाख शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देना है।
Originally written on October 4, 2025 and last modified on October 4, 2025.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *