डब्ल्यूएचओ आयोग और यूनिसेफ द्वारा जारी ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ में भारत का रैंक क्या है?
उत्तर: 131
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) आयोग, यूनिसेफ और लैंसेट जर्नल द्वारा ‘ए फ्यूचर फॉर द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन’ नामक एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में एक नया सूचकांक ‘ग्लोबल फ्लोरिशिंग इंडेक्स’ (Global Flourishing Index) शामिल किया गया है, जिसमें देशों की तुलना बच्चों केे जन्म और कल्याण के उपायों के आधार पर की गई है। इस सूचकांक के लिए कुल 180 देशों का मूल्यांकन किया गया, भारत को फ्लोरिशिंग इंडेक्स (Flourishing Index) में 131वीं रैंक और सतत सूचकांक (Sustainable Index) में 77वीं रैंक प्राप्त हुई है।
Originally written on
February 25, 2020
and last modified on
February 25, 2020.