टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में कौन सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर है?
उत्तर – भारतीय विज्ञान संस्थान
18 फरवरी, 2020 को लन्दन में टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग जारी की गयी। इस रैंकिंग का शीर्षक “The Emerging Economies University Ranking 2020” था। इस रैंकिंग में टॉप 100 में 11 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। टॉप 100 में चीन के 30 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में 16वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रैंकिंग में 47 देशों के 533 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। इसमें भारत के 56 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
Originally written on
February 23, 2020
and last modified on
February 23, 2020.