जुबीन गर्ग की मौत की जांच में केंद्र ने सिंगापुर के साथ ‘एमएलएटी’ किया लागू

असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में अब केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को जानकारी दी कि गृह मंत्रालय ने सिंगापुर के साथ आपसी कानूनी सहायता संधि (Mutual Legal Assistance Treaty – MLAT) को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। इस संधि के तहत भारत अब सिंगापुर सरकार से मामले की गहन जांच में सहयोग ले सकेगा, जिसमें सबूतों की प्राप्ति, आरोपी की वापसी और न्याय सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शामिल है।
असम सरकार की पहल और SIT का गठन
असम सरकार ने सोमवार, 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय को औपचारिक अनुरोध भेजा था कि जुबीन गर्ग की मौत के मामले में एमएलएटी के तहत कार्रवाई शुरू की जाए। इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार ने संधि लागू कर दी। मुख्यमंत्री सरमा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में कहा, “हमारे प्रिय जुबीन की दुखद मौत से संबंधित एफआईआर के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने अब एमएलएटी लागू कर दिया है।”
इस मामले की जांच के लिए असम सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई स्पेशल डीजीपी एम.पी. गुप्ता कर रहे हैं। SIT में कुल 10 सदस्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम पुलिस के दो अधिकारी पहले से ही सिंगापुर में मौजूद हैं और वहां की संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर रहे हैं।
जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत
19 सितंबर 2025 को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर के समुद्री तट पर डूबने से हुई थी। हालांकि शुरुआती जानकारी में इसे दुर्घटना बताया गया, लेकिन परिस्थितियाँ और कुछ अज्ञात पहलुओं के चलते मामला संदिग्ध बन गया। इसके बाद असम में एफआईआर दर्ज की गई और जनता ने न्याय की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री सरमा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एमएलएटी लागू होने से भारतीय जांच एजेंसियों को सिंगापुर से केस से जुड़ी जानकारी और कानूनी सहायता मिल सकेगी, जिससे सच्चाई सामने लाने और दोषियों को भारत लाकर सजा दिलाने की प्रक्रिया आसान होगी।
खबर से जुड़े जीके तथ्य
- एमएलएटी (Mutual Legal Assistance Treaty) एक द्विपक्षीय संधि होती है, जिसके तहत देश एक-दूसरे को आपराधिक मामलों की जांच में कानूनी सहायता प्रदान करते हैं।
- भारत का सिंगापुर सहित 40 से अधिक देशों के साथ एमएलएटी समझौता है।
- जुबीन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय और बहुप्रतिभाशाली कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने गायन, संगीत निर्देशन और अभिनय में भी योगदान दिया।
- 2004 में आया उनका गीत “या अली” देशभर में हिट हुआ था और उन्होंने असमिया, हिंदी और अन्य भाषाओं में भी कई गाने गाए।