‘जी लीग’ क्या है?
‘जी लीग’ एनबीए की माइनर लीग है| लीग की प्रमुख टीमें अपनी माइनर लीग आयोजित करती हैं। इसमें वे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जोड़ती हैं। जो खिलाड़ी यहां शानदार प्रदर्शन करते हैं, उन्हें मेजर लीग की टीम में शामिल किया जाता है। हाल ही में भारत के अमज्योत सिंह ‘जी लीग’ में शामिल किया गया है|अमज्योत सिंह ‘जी लीग’ शामिल होने तीसरे भारतीय खिलाडी है|
Originally written on
April 28, 2018
and last modified on
April 28, 2018.