जापान की ग्रीन ग्रोथ रणनीति क्या है?
जापान की ग्रीन ग्रोथ रणनीति लिए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को पूरी तरह खत्म करने की योजना के लिए बनाई गई है। इसका उद्देश्य 2030 तक गैसोलीन वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलना है। इस योजना में 14 उद्योग शामिल हैंजैसे अपतटीय पवन और ईंधन अमोनिया, हाइड्रोजन और ऑटो उद्योग आदि। इसके अलावा कर प्रोत्साहन और अन्य वित्तीय सहायता इस रणनीति के तहत प्रदान की जाएगी।
Originally written on
December 30, 2020
and last modified on
December 30, 2020.