जलियांवाला बाग़ हत्याकांड पर आधारित कविता “खूनी वैसाखी” के लेखक कौन हैं?
उत्तर – नानक सिंह
“खूनी वैसाखी” को क्रांतिकारी कवि तथा उपन्यासकार नानक सिंह ने लिखा था, गौरतलब है कि नानक सिंह 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग़ में मौजूद थे। नानक सिंह के पोते तथा संयुक्त अरब अमीरात में भारत के एम्बेसडर नवदीप सिंह सूरी ने इस कविता का अंग्रेजी में अनुवाद किया है। इस वर्ष जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे हुए हैं।
Originally written on
April 20, 2019
and last modified on
April 20, 2019.