चेन्नई में 2027 में होगा 5वां कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट: भारतीय तटरक्षक बल के स्वर्ण जयंती वर्ष में ऐतिहासिक आयोजन

भारत को 2027 में 5वां कोस्ट गार्ड ग्लोबल समिट (CGGS) आयोजित करने का अवसर मिला है, जो चेन्नई में होगा और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के स्वर्ण जयंती वर्ष के साथ संयोग करेगा। यह तीन दिवसीय वैश्विक आयोजन अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा और सहयोग पर केंद्रित होगा, जिसमें इंटरनेशनल कोस्ट गार्ड फ्लीट रिव्यू और वर्ल्ड कोस्ट गार्ड सेमिनार भी शामिल होंगे।

रोम सम्मेलन में भारत को मिली मेज़बानी

11–12 सितंबर को इटली की राजधानी रोम में आयोजित चौथे CGGS के दौरान इस निर्णय की घोषणा की गई। सम्मेलन में 115 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसी अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि को CGGS की अध्यक्षता सौंपी गई। उन्होंने इस सम्मेलन को वैश्विक कोस्ट गार्ड सहयोग का प्रतीक बताते हुए कहा कि “कोई भी राष्ट्र समुद्री चुनौतियों के पूरे दायरे का अकेले सामना नहीं कर सकता।”

चेन्नई समिट: सहयोग, संवाद और समन्वय का मंच

चेन्नई में होने वाला 5वां CGGS समिट वैश्विक स्तर पर समुद्री सहयोग को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। यह सम्मेलन समुद्री सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण, और समुद्री अपराधों के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा।
मुख्य आकर्षण:

  • इंटरनेशनल कोस्ट गार्ड फ्लीट रिव्यू: विभिन्न देशों के तटरक्षक पोतों की भव्य प्रदर्शनी।
  • वर्ल्ड कोस्ट गार्ड सेमिनार: समुद्री सुरक्षा के उभरते खतरों और समाधान पर चर्चा।

भारत-इटली समुद्री सहयोग को नई दिशा

सम्मेलन के इतर, भारत और इटली के कोस्ट गार्ड प्रमुखों के बीच मुलाकात हुई। यह चर्चा 2025–2029 के भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक एक्शन प्लान के तहत हुई। दोनों पक्षों ने निम्नलिखित विषयों पर सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई:

  • समुद्री खोज और बचाव (M-SAR)
  • समुद्री प्रदूषण से निपटना और पर्यावरण संरक्षण
  • सीमा पार समुद्री अपराधों पर नियंत्रण
  • सूचना साझा करना और समुद्री डोमेन जागरूकता
  • प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहयोग

खबर से जुड़े जीके तथ्य

  • भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1977 में हुई थी, और 2027 में इसका स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जाएगा।
  • CGGS (Coast Guard Global Summit) एक द्विवार्षिक सम्मेलन है जिसमें वैश्विक समुद्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती है।
  • चौथा CGGS सम्मेलन रोम, इटली में हुआ, जिसमें 115 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
  • भारत पहली बार इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, और वह भी अपने तटरक्षक बल के 50वें वर्ष में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *