चतुष्कोणीय सुरक्षा वार्ता (क्वाड) का आयोजन हाल ही में किस शहर में किया गया?
उत्तर – बैंकाक
हाल ही में थाईलैंड के बैंकाक में चतुष्कोणीय सुरक्षा वार्ता (क्वाड) का आयोजन किया गया, इस अनौपचारिक सामरिक समूह में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
मुख्य बिंदु
बैंकाक में आयोजित इस बैठक में क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में मुक्त व समावेशी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा की। इस बैठक में क्वाड देशों के बीच सतत विकास, क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा तथा सुशासन पर चर्चा की गयी। क्वाड का उद्देश्य हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त रखना है क्योंकि चीन लगातार हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थति दर्ज करवाने का प्रयास कर रहा है। चीन दक्षिण चीन सागर पर भी अपने प्रभुत्व का दावा करता है, जबकि वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रूनेई तथा ताइवान चीन के इस दावे को नकारते हैं।
Originally written on
June 5, 2019
and last modified on
June 5, 2019.