गृह मंत्री अमित शाह POL NET 2.0 प्लेटफार्म को लांच करेंगे, POL NET 2.0 किससे सम्बंधित है?
उत्तर – पुलिस नेटवर्क सर्विस
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘जन सुरक्षा तथा आपदा राहत संगठनों’ के राष्ट्रीय सम्मेलन में POL NET 2.0 प्लेटफार्म को लांच करेंगे। POL NET का संचालन पुलिस वायरलेस समन्वय निदेशालय द्वारा किया जाता है। यह एक मज़बूत संचार प्लेटफार्म है, यह आपदा तथा कानून-व्यवस्था जैसी समस्याओं में बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।
Originally written on
January 21, 2020
and last modified on
January 21, 2020.