गूगल ने लांच किया ‘Travel Insights with Google’ टूल

गूगल ने लांच किया ‘Travel Insights with Google’ टूल

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हाल ही में भारतीय टूरिज्म उद्योग के लिए ‘Travel Insights with Google’ नामक टूल लांच किया है। दरअसल, यह एक वेबसाइट है, जिसके द्वारा प्रतिभागी क्षेत्र में मांगों के रुझानों के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट में डेस्टिनेशन इनसाइट्स टूल, होटल इनसाइट्स टूल और एक ट्रैवल एनालिटिक्स सेंटर शामिल हैं।

मुख्य बिंदु

इसका लाभ ट्रेवल स्टार्ट-अप, होटल, बुकिंग एजेंट और अन्य सम्बंधित लोगों को होगा। ‘Travel Insights with Google’ यूजर्स के सर्च डाटा के आधार पर दो प्रकार के समय-विशिष्ट रुझान प्रदान करेगा।

डेस्टिनेशन इनसाइट्स टूल उन गंतव्यों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा जिनमे लोगों को सबसे ज्यादा रुचि है।

होटल इनसाइट्स टूल की सहायता से यूजर्स को इस बात की बेहतर जानकारी मिल सकेगी कि यात्रा की मांग कहाँ से आ रही है। इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए लोग अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।

इस वेबसाइट में एक ट्रैवल एनालिटिक्स सेंटर भी है। यह यात्रा क्षेत्र में गूगल के कमर्शियल पार्टनर्स के लिए उपलब्ध है। इस सेण्टर में यूजर  अपने गूगल खाते के डेटा, डिमांड डेटा और इनसाइट्स विद गूगल के डाटा को इकठ्ठा कर सकते हैं।

Travel and Tourism Competitiveness Report 2019

इस रिपोर्ट में भारत को 34वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस रिपोर्ट में 140 देशों को शामिल किया गया है।  इस रिपोर्ट को विश्व आर्थिक फोरम ने प्रकाशित किया था, इस रिपोर्ट में स्पेन पहले स्थान पर है।

Originally written on December 22, 2020 and last modified on December 22, 2020.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *