कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – नवी मुंबई
हाल ही में कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड ने नेपाल के रेलवे विभाग के साथ अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, इस समझौते के तहत 2 1600HP DEMU ट्रेन्स सेट की आपूर्ति की जायेगी। इन रेलों का उपयोग भारत में जयनगर तथा नेपाल में कुर्था के बीच रेलवे लिंक को ऑपरेशनलाइज करने के लिए किया जायेगा। प्रत्येक ट्रेन सेट एम् एक ड्राइविंग पॉवर कार, तीन ट्रेलर कार (एक एयर कंडिशन्ड कार) तथा स्टैण्डर्ड एक्सेसरीज दी जायेंगी। इन ट्रेन सेट का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। 34 किलोमीटर लम्बे जयनगर-कुर्था रेल लिंक का निर्माण IRCON ने भारत सरकार की वित्तीय ग्रांट के तहत किया गया था।
Originally written on
May 13, 2019
and last modified on
May 13, 2019.