केन्द्रीय कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ मिलकर ‘स्किल्स बिल्ड’ प्लेटफार्म लांच किया?
IBM
केन्द्रीय कौशल विकास तथा उद्यमशीलता मंत्रालय ने IBM के साथ मिलकर ‘स्किल्स बिल्ड’ प्लेटफार्म लांच किया। इसमें कोडडोर, कोओरपाकैडमी तथा स्किलसॉफ्ट पार्टनर्स हैं। इस पहल के तहत जॉब-रेडी कार्यबल को तैयार किया जायेगा।
Originally written on
February 16, 2020
and last modified on
February 16, 2020.