केंद्र सरकार ने पशु भोजन उद्योग में किस एंटीबायोटिक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
उत्तर – कोलिस्टिन
केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोलिस्टिन के निर्माण, विक्रय तथा वितरण पर रोक लगा दिया है। यह रोक ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के सेक्शन 26A के तहत लगायी गयी है। इस संबध में केंद्र द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्सुआर एंटीबायोटिक का उपयोग संक्रमण से प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए किया जा रहा है, परन्तु इसका गलत रूप से उपयोग पोल्ट्री उद्योग में किया जा रहा है।
Originally written on
July 23, 2019
and last modified on
July 23, 2019.