केंद्र सरकार ने छोटे शहरों के लिए किस रेल प्रणाली का प्रस्ताव रखा है?
उत्तर – मेट्रोलाइट
केंद्र सरकार ने छोटे शहरों के लिए लाइट अर्बन रेल ट्रांजिट सिस्टम – “मेट्रोलाइट” का प्रस्ताव रखा है, इसमें प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे और रेल की गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। मेट्रो की तुलना में “मेट्रोलाइट” की लागत काफी कम आएगी। तीन कोच वाली इस रेल में 300 यात्री यात्रा कर सकेंगे। केंद्र सरकार “मेट्रोलाइट” के क्रियान्वयन के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा सकती है।
Originally written on
July 23, 2019
and last modified on
July 23, 2019.