किस राज्य सरकार ने भारत के पहले “स्पेस पार्क” की स्थापना करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – केरल सरकार
केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में अत्याधुनिक “स्पेस सिस्टम्स पार्क” की स्थापना करने का निर्णय लिया है, इसका उद्देश्य अन्तरिक्ष के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैश्विक स्टार्टअप्स को आकर्षित करना है। इस पार्क के द्वारा अन्तरिक्ष सम्बन्धी तकनीक के विकास के लिए एक हब विकसित किया जायेगा। राज्य सरकार के अनुसार यह भारत का पहला स्पेस पार्क होगा। राज्य सरकार ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर तथा स्पेस म्यूजियम को स्पेस पार्क का हिस्सा बनाने के लिए आदेश जारी किया है। इसके लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर द्वारा निवेश किया जाएगा। सरकार स्पेस पार्क के लिए 20.01 एकड़ भूमि का हस्तांतरण Kerala State Information Technology Infrastructure Ltd (KSITIL) को करेगी।
Originally written on
July 23, 2019
and last modified on
July 23, 2019.