किस राज्य सरकार ने भवन निर्माण योजना को स्वीकृति देने के लिए ऑनलाइन सुविधा लांच की?
उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारास्वामी ने हाल ही में भवन निर्माण योजना स्वीकृति, भूमि उपयोग परिवर्तन तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए वेबसाइट लांच की। इस प्रणाली को LBPAS (Online Land and Building Plan Approval System) नाम दिया गया है।
इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा तथा भ्रष्टाचार में कमी आएगी। इस पहल से लोगों के समय की बचत भी होगी, अब आवेदन करने के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन वेबसाइटों के द्वारा 14 विभागों को एकीकृत किया गया है। आवेदन से सम्बंधित स्टेटस की जानकारी आवेदक को SMS तथा ईमेल के द्वारा दी जायेगी। इस सिस्टम के द्वारा CAD ड्राइंग फाइल का सत्यापन कंप्यूटर द्वारा किया जायेगा। इसमें ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
Originally written on
June 17, 2019
and last modified on
June 17, 2019.