किस मंत्रालय ने हाल ही में NEST (New, Emerging and Strategic Technologies) डिवीज़न की शुरुआत की है?
उत्तर – विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने हाल ही में NEST (New, Emerging and Strategic Technologies) डिवीज़न की शुरुआत की है। यह डिवीज़न उभरती हुई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित मामलों पर कार्य करेगा। यह डिवीज़न 5G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विदेशी पार्टनर्स के साथ मिलकर कार्य करेगा।
Originally written on
January 6, 2020
and last modified on
January 6, 2020.