किस भारतीय सुरक्षा बल ने मेडिकल स्क्रीनिंग करने के लिए ‘कैप्टन अर्जुन’ नामक एक रोबोट लॉन्च किया है?
उत्तर – रेलवे सुरक्षा बल
रेलवे सुरक्षा बल ने हाल ही में “कैप्टन अर्जुन” नामक एक रोबोट लॉन्च किया है। ARJUN का पूर्ण स्वरुप ‘Always be Responsible and Just Use to be Nice’ है। रोबोट ‘कैप्टन अर्जुन’ को रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग और निगरानी तेज करने के लिए लॉन्च किया गया है। इसे सेंट्रल रेलवे के तहत संचालित रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लॉन्च किया गया है।
Originally written on
June 16, 2020
and last modified on
June 16, 2020.