किस भारतीय संगठन के अनुसंधानकर्ताओं ने “मिल्की वे” आकाशगंगा” में 28 नए तारों की खोज की है?
उत्तर – ARIES
ARIES (Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences) के वैज्ञानिकों ने मिल्की वे आकाशगंगा में 28 नए तारों की खोज की है। इसके लिए 2016 में नैनीताल में स्थापित किये गये देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप का उपयोग किया गया। अनुसंधानकर्ताओं के इस दल का नेतृत्व डॉ. स्नेह लता तथा डॉ. ए.के. पांडे द्वारा किया गया।
Originally written on
July 27, 2019
and last modified on
July 27, 2019.