किस भारतीय राज्य ने GeM Organizational Transformation Team (GOTT) इकाई की स्थापना के लिए Government e-Marketplace (GeM) के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में GeM Organizational Transformation Team (GOTT) इकाई की स्थापना के लिए Government e-Marketplace (GeM) के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत उत्तर प्रदेश में GeM Organizational Transformation Team (GOTT) Project Management Unit (PMU) की स्थापना की जायेगी। इसके द्वारा राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को GeM पर लेनदेन में आसानी होगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब के बाद ऐसा दूसरा राज्य है जिसने GOTT-PMU की स्थापना का निर्णय लिया है।
Originally written on
January 29, 2020
and last modified on
January 29, 2020.