किस बैंक ने हाल ही में MSME बिल डिस्काउंटिंग के लिए M1xchange TReDS प्लेटफार्म के साथ साझेदारी की है?
उत्तर –बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने MSME बिल डिस्काउंटिंग के लिए M1xchange TReDS प्लेटफार्म के साथ साझेदारी की है। TReDS एक इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिज्म है, इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्योगों को वित्तीय प्राप्तियों में सहायता उपलब्ध करवाना है। RXIL भारत का पहला TReDS प्लेटफार्म है, यह जनवरी, 2017 से कार्यरत्त है। इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, SIDBI, भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक द्वारा प्रमोट किया जा रहा है।
Originally written on
April 22, 2019
and last modified on
April 22, 2019.