किस प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी कंपनी ने ‘Collab’ नामक एक लघु संगीत वीडियो एप्लीकेशन लांच की है?
उत्तर – फेसबुक
फेसबुक ने हाल ही में ‘Collab’ नामक एक प्रायोगिक लघु संगीत वीडियो एप्लीकेशन लांच की है। Collab एप्प का उपयोग करके बनाए गए वीडियो को इन्स्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज़ सहित अन्य प्लेटफार्मों पर प्रकाशित किया जा सकता है। फेसबुक, NPE Teams की शोध टीम ने इस एप्लिकेशन को विकसित किया है। इससे पहले, टीम ने कैचअप और हॉबी सहित कुछ अन्य प्रायोगिक एप्प विकसित किए थे।
Originally written on
May 30, 2020
and last modified on
May 30, 2020.