किस निकाय ने अभिनव भावना और वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा पुरस्कार की स्थापना की थी?
उत्तर: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान 23 समूहों को छात्र विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि 6 संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड प्रदान किया गया।
इस पुरस्कार के लिए 2,372 टीम्स ने समाधान प्रस्तुत किये थे। तीन चरणों के मूल्यांकन के बाद 117 टीम्स का चयन किया गया। यह टीमें अपने प्रोटोटाइप को National Convention and Exhibition में प्रस्तुत करेंगी।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा किया गया। मेंटर तथा छात्रों को छात्र विश्वकर्मा अवार्ड प्रदान किये गये। संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Originally written on
February 26, 2020
and last modified on
February 26, 2020.